Vinay Patel

Add To collaction

जीवन दर्शन

शीर्षक  :-  अनुशासन

करें जीवन में एक विचार
क्यों उपयोगी है अनुशासन हमार

क्या होता है जब करें मनमानी
विनाश होता है परिणाम उसका

कैसे जाने अनुशासन का महत्व
उड़ाते हैं जब पायलट विमान को

प्रकृति करती है पालन अनुशासन का
रहते हैं स्वस्थ और खुश प्राणी आज

अनुशासन का समझे अर्थ हम आज
होती है सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था जीने के लिए आज

सोचे समझे लगाएं विवेक
अनुशासन से पाते हैं अपना स्वास्थ्य अनेक

होता है महत्व अनुशासन का विश्व में
रहते हैं मिलजुलकर देश अनेक

परिभाषा दे दो अनुशासन की आज
चलें एक निश्चित एवं श्रेष्ठ मार्गदर्शक के अनुसार 

   10
2 Comments

बढ़िया लिखा आपने

Reply

वानी

03-Jun-2023 06:01 PM

Nice

Reply